- दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे-44 पर हुआ सड़क हादसा
- चालक और परिचालक की जान बची
अम्बाला. अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाइवे-44 पर रविवार को एक ट्राला अनियंत्रित हो गया और फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे पलट गया। ट्रक में दवाई बनाने का कच्चा माल भरा था, जो मुंबई से अमृतसर जा रहा था। इस हादसे में चालक और परिचालक बच गए हैं।
ट्राला ड्राइवर हौसला प्रसाद यादव का कहना है कि वे मुंबई से दवाई बनाने का कच्चा माल लेकर अमृतसर के लिए जा रहे थे। नेशनल हाइवे-44 पर ट्राला अम्बाला पहुंचा तो अचानक से एक बाइक सवार आगे आ गया। उसे बचाने के लिए हौसला प्रसाद यादव ने बाईं तरफ स्टेरिंग मोड दिया लेकिन ट्राला नियंत्रित नहीं हो पाया।
इसके बाद ट्राला फ्लाईओवर पर लगी ग्रिल को तोड़ते हुए नीचे उतर गया और पलट गया। इस हादसे में किसी भी प्रकार का नुकसान नही हुआ। चालक और परिचालक सुरक्षित हैं।