- फतेहाबाद के रतिया बाजार में शराबी ने किया हंगामा
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज
फतेहाबाद. फतेहाबाद के रतिया में एक शराबी ने बीच बाजार हंगामा कर दिया। जब उसे पुलिस पकड़ने आई तो सिर मारकर पीसीआर का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रतिया का रहने वाले बिट्टू ने शराब पी रखी थी। उसने बाजार में हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस पीसीआर लेकर वहां पहुंच गई। पहले तो बिट्टू पुलिस की पकड़ में नहीं आया। वह बीच सड़क पर हंगामा करने लगा। तीन से चार पुलिसकर्मियों ने मिलकर बिट्टू को जैसे-तैसे पकड़ा।
इसके बाद उसे पीसीआर में बैठाया तो बिट्टू ने सिर मारकर पीसीआर का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।