पानीपत. रेलवे स्टेशन से जहां श्रमिकों को लेकर ट्रेन रवाना हुई, वहीं किसी ने शहर में अफवाह फैला दी कि मजदूरों को उनके घर छोड़ने के लिए सरकार ने बस सेवा शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे सैकड़ों श्रमिक अपने परिवारों सहित बोरिया-बिस्तर बांधकर बस स्टैंड के सामने पहंुच गए। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं।
दोपहर 12 बजे आई पुलिस
दोपहर करीब 12 बजे तक जब ये लोग यहां से नहीं हटे तो पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने लोगों को यहां से हटाया।
गलियों से होकर पहुंचे श्रमिक
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने श्रमिकों को जीटी रोड पर बने नाकों से वापस भेज दिया था लेकिन यह गलियों के रास्ते बस स्टैंड तक पहुंच गए थे।