- डोमेस्टिक कनेक्शन पर बिल का सिर्फ बेसिक अमाउंट ही भरना होगा
- इंडस्ट्री कनेक्शन में भी बेसिक अमाउंट में छूट, बिल 6 किस्तों में भरने की सुविधा दी
सिरसा. लॉकडाउन के दौरान हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को छूट दी है। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सोमवार को बताया कि लॉकडाउन जब से शुरू हुआ तब से अब तक डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन का बिल पोस्टपोन कर दिया है। कोई भरना चाहे तो भर सकता है। इसमें सिर्फ बेसिक अमाउंट ही देना पड़ेगा, कोई सरचार्ज नहीं लगेगा।
सिरसा में बयान देते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के लिए दिए जाने वाले इंडस्ट्री कनेक्शन में भी छूट दी है। उन्हें आसान किस्तों में बिल भरने की सुविधा दी गई है। औद्योगिक इकाइयां 6 आसान किस्तों में बिल भर सकते हैं। इसके साथ-साथ अलग-अलग इलाकों में उनके बेसिक बिल पर भी कुछ प्रतिशत की छूट दी गई है।