- अब यह परीक्षा 28 जून को हिसार सैन्य छावनी आयोजित की जाएगी
- लॉकडाउन के चलते आगे बढ़ाई गई है सेना की प्रवेश परीक्षा
रोहतक. सेना भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा की तिथि एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल रतनदीप खान ने शनिवार को बताया कि यह परीक्षा 31 मई को हिसार सैन्य छावनी में आयोजित होनी थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते इसको फिर से स्थगित कर दिया गया है और अब यह परीक्षा 28 जून को हिसार सैन्य छावनी में ही आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में केवल वे ही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो 10 से 20 फरवरी 2020 तक रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में शारीरिक परीक्षा व मेडिकल जांच में सफल हुए थे। कर्नल खान ने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा के स्थगन की सूचना सबंधित अभ्यार्थियों को उनकी पंजीकृत मेल आईडी पर भी भेज दी गई है।